अक्टूबर 3, 2024 4:47 अपराह्न

printer

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केन्द्र मंडी एवं एन  एस एस इकाई वल्लभ महाविद्यालय द्वारा सफाई अभियान आयोजित

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केन्द्र मंडी एवं एन  एस एस इकाई वल्लभ महाविद्यालय द्वारा सफाई अभियान  आयोजित किया गया जिसमें 50 युवाओं ने भाग लिया। युवाओं द्वारा  पंचवक्त्र  मंदिर परिसर से प्लास्टिक एकत्रित किया गया एवं  स्वच्छता शपथ ली गई । युवाओं द्वारा लोगो को जागरूक करने हेतु स्वच्छता रैली निकाली गई। नेहरू युवा केंद्र मंडी  द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे मंडी जिला में चलाया जा रहा है। एन एस  एस अधिकारी दीपाली जी एवं जिला युवा अधिकारी  भारती मोंगरा ने युवाओं को इस प्रकार की गतिविधियां को करने के प्रेरित किया एवं युवाओं के इस प्रयास की सराहना की ।