अगस्त 10, 2024 8:06 अपराह्न

printer

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश के 160 आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में किया जा रहा हैउन्नयन

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ के 160 आईटीआई का मॉडल आईटीआई के रूप में उन्नयन किया जा रहा है। इसके लिए रोजगार और प्रशिक्षण विभाग द्वारा चार सौ चौरासी करोड़ रूपये से अधिक की स्वीकृति दी गई है। मॉडल आईटीआई में उन्नयन के बाद युवाओं को स्थानीय उद्योगों की मांग के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मॉडल आईटीआई में उन्नयन को राज्य के युवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।