बागेश्वर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के मार्गदर्शन के लिए करियर पुस्तक का प्रकाशन किया गया। पुस्तक के विमोचन के अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने कहा कि यह पुस्तक युवाओं को उचित मार्गदर्शन देने के साथ ही सही करियर विकल्प चुनने में भी मदद करेगी। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने कहा कि पुस्तक में प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में तथ्यात्मक जानकारी दी गई है जो छात्रों के करियर में काम आएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा प्रिया कोरंगा का कहना है कि यह पुस्तक उनके लक्ष्य को हासिल करने के लिए बेहतर साबित होगी।
Site Admin | नवम्बर 28, 2024 9:43 अपराह्न
युवाओं के मार्गदर्शन के लिए करियर पुस्तक का प्रकाशन किया
