अक्टूबर 26, 2024 4:35 अपराह्न

printer

युवाओं का कौशल विकसित करने और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवम्बर माह में कौशल विकास और रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

प्रदेश के युवाओं का कौशल विकसित करने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवम्बर माह में कौशल विकास और रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संबंधित विभागों को आंकडों के साथ कार्ययोजना एक सप्ताह में प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।

 

इसके आधार पर सम्मेलन के लिए एक स्पष्ट और प्रभावी कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया जा सकेगा। सचिवालय में आयोजित बैठक में श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को सशक्त बनाना, प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना और समावेशी विकास को बढ़ावा देकर राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की चुनौतियों का समाधान करना है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला