अमरीका की मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौते के बाद, हज़ारों फलस्तीनी नागरिक उत्तरी गाज़ा पट्टी की ओर लौट रहे हैं। इस समझौते से इस्राइल-हमास युद्ध समाप्त होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अमरीका के दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि इस्राइली सैनिकों ने गाज़ा के कुछ हिस्सों से वापसी कर ली है।
इससे हमास द्वारा बाकी सभी इस्राइल के बंधकों को रिहा करने का 72 घंटे का समय शुरू हो गया है। इस्राइल के अधिकारियों ने कहा है कि 48 बंधक अब भी गाज़ा में हैं, जिनमें से 20 के जीवित होने की संभावना है। हमास, सोमवार तक बाकी सभी बंधकों को रिहा कर देगा।
इस समझौते में गाज़ा पट्टी में मानवीय सहायता को बिना किसी प्रतिबंध के प्रवेश की भी अनुमति दी गई है। श्री ट्रम्प द्वारा निर्धारित समझौते के तहत, इस्राइल बंधकों की रिहाई के बदले में दर्जनों फलस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया जाएगा।
		 
									 
		 
									 
									 
									 
									