अमरीका, युद्धग्रस्त यूक्रेन की मदद के लिए पैट्रियट वायु रक्षा हथियार भेजेगा। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया कि यूक्रेन को दी जाने वाली पैट्रियट मिसाइलों की संख्या पर अभी सहमति नहीं बनी है, लेकिन सुरक्षा के लिए युक्रेन को कुछ मिसाइलें दी जाएँगी।
हालाँकि, उन्होंने कहा कि इसका खर्च यूरोपीय संघ उठा रहा है। अमरीका का यह कदम युक्रेन को कुछ हथियारों की आपूर्ति रोकने के निर्णय के दो सप्ताह बाद आया है।