जनवरी 17, 2026 10:19 अपराह्न

printer

युगांडा के राष्ट्रपति मुसेवेनी ने 71.65 प्रतिशत मतों के साथ सातवीं बार सत्ता बरकरार रखी

युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 71 दशमलव छह-पांच प्रतिशत वोट हासिल करके सातवीं बार सत्ता पर दावेदारी बरकरार रखी है। आज जारी आधिकारिक परिणामों के अनुसार मुसेवेनी ने विपक्षी नेता बोबी वाइन को हराया। बोबी वाइन को 24 दशमलव सात-दो प्रतिशत वोट मिले। हालांकि, बोबी वाइन ने आरोप लगाया है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से नहीं कराए गए। उन्‍होंने मतदान के दौरान इंटरनेट बंदी, भारी सैन्य तैनाती और विपक्षी मतदान एजेंटों के कथित अपहरण को व्यापक अनियमितताओं के सबूत के तौर पर पेश किया है। मतदान के दिन  बायोमेट्रिक मतदाता पहचान मशीनों की खराबी का भी आरोप है।