मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 20, 2025 1:29 अपराह्न

printer

युएई में फंसे 85 वर्षीय भारतीय प्रवासी डॉक्‍टर राशिद अनवर धर कश्मीर के लिए रवाना हुए

दुबई स्थित भारतीय वाणिज्‍य दूतावास जम्‍मू और कश्‍मीर के अधिकारियों के सहयोग से 85 वर्षीय डॉक्‍टर राशिद अनवर धर आखिरकार अपने गृहनगर श्रीनगर लौट रहे हैं। लगभग 40 वर्ष तक घर से दूर रहने और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे डॉक्‍टर धर की पिछले दो साल में संयुक्‍त अरब अमीरात के विभिन्‍न अस्‍पतालों में देखरेख हो रही थी। उनके पास पहचान संबंधित उचित दस्तावेज नहीं थे। लेकिन वाणिज्‍य दूतावास के लगातार प्रयास से जम्‍मू कश्‍मीर में डॉक्‍टर धर के परिवार का पता लगाने और उनकी पहचान की पुष्टि संभव हो पाई। इस काम में दूतावास ने जम्‍मू कश्‍मीर के अधिकारियों का सहयोग लिया। 

 

इस बीच, दुबई के राशिद अस्पताल के चिकित्‍सा कर्मचारियों ने डॉक्‍टर धर की स्थिति को बेहतर रखने का प्रयास किया ताकि वे अपने घर जा सकें।

 

इंडियन एसोसिएशन शारजाह ने अस्थायी आवास, भोजन और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए कदम बढ़ाया। डॉक्‍टर धर की नाजुक स्थिति को समझते हुए, उन्होंने न केवल उनके हवाई टिकट की व्यवस्था की, बल्कि श्रीनगर वापसी के लिए उनकी यात्रा पर साथ जाने के लिए एक अनुरक्षक की भी व्यवस्था की।

 

दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने संयुक्त अरब अमीरात में सभी भारतीय प्रवासियों के लिए वैध दस्तावेज रखने के महत्व पर जोर देता रहता है ताकि उन्‍हें ऐसी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।