मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 23, 2025 6:07 अपराह्न

printer

यादविंदर गोमा ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय जयसिंहपुर इकाई द्वारा शिव जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की

आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय जयसिंहपुर इकाई द्वारा शिव जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
 
 
  आयुष मंत्री ने उपस्थित लोगों को शिव जयंती पर भव्य आयोजन की बधाई दी और इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के  लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय विशेष ध्येय को लेकर कार्य रही है। उन्होंने कहा कि संस्था सामाजिक जागरूकता, मानवता को सही दिशा दिखाने के लिये निश्वार्थ भावना से पुनीत कार्य को आगे बढ़ा रही है।  
 
 
    उन्होंने  प्रदेश सरकार और व्यक्तिगत रूप से इन संस्थानों के सही संचालन की दिशा में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय एक आध्यात्मिक संस्‍था है और विश्‍व के करीब 137 देशों में इनकी हजारों शाखायें हैं।
 
 
उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ एक आध्यात्मिक संस्था है और संस्था का लक्ष्य है शांतिमय विश्व की पुनर्स्थापना है। उन्होंने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान और विवेक को आत्मसात कर “स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन” की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। 
 
 
    गोमा ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय जयसिंहपुर केंद्र को 31 हजार तथा बीके पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिये 11 हजार देने की घोषणा की। इससे पूर्व गोमा ने झंडा रस्म अदा की। 
 
 
   इस अवसर पर  ब्रह्माकुमारी संस्था के विभिन्न केंद्रों के प्रभारी प्रेम दीदी, संतोष दीदी, सरोज दीदी, अनु दीदी , सपना दीदी, तिलक, जसवंत डढवाल, ओपी धीमान, बसंत गुलेरिया, विजय गुलेरिया सहित गणमान्य लोग और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।