यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कोयंबटूर-बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन को धनबाद से होकर चलाया जाएगा। कोयंबटूर-बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल रेल गाड़ी अब काटपाड़ी, विजयवाड़ा, विजयनगरम, झारसुगुड़ा, रांची, बोकारो, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह और किऊल से होकर चलेगी।
यह ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून 2024 तक हर मंगलवार को कोयंबटूर से 11.50 बजे चलकर गुरुवार को सात बजकर 5 मिनट पर धनबाद पहुंचेगी और यहां से 7 बजकर 15 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में बरौनी-कोयंबटूर प्रत्येक शुक्रवार को 28 जून तक बरौनी से रात 11 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और शनिवार को धनबाद पहुंचेगी।