उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम में यात्रा मार्ग पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिए ने नई यातायात योजना तैयार की है। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड से जानकीचट्टी तक गेट सिस्टम लागू कर दिया गया है। इसके तहत पालीगाड से जानकीचट्टी तक वाहनों को क्रमवार रवाना किया जाएगा। पूरे दिन में केवल चार बार ही यात्री वाहनों के जत्थे को क्रमानुसार जानकीचट्टी तक जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पालीगाड से जानकीचट्टी की 25 किलोमीटर की दूरी पर एक हजार वाहनों के पार्किंग की ही सुविधा और अन्य सुविधाओं को देखते हुए ही अब वाहनों को धाम की ओर रवाना किया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि मौसम के अनुमान के आधार पर श्रद्धालु यात्रा का समय तय करें।
Site Admin | मई 13, 2024 6:22 अपराह्न
यमुनोत्री धाम में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिए ने नई यातायात योजना तैयार की
