जनवरी 31, 2025 2:09 अपराह्न

printer

यमुना नदी में जल की गुणवत्‍ता पर टिप्‍पणी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग में दाखिल किया अपना जवाब

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी में जल की गुणवत्‍ता पर टिप्‍पणी को लेकर निर्वाचन आयोग में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। आयोग ने इस बारे में नोटिस जारी कर श्री केजरीवाल से जवाब मांगा था।

 

जवाब में श्री केजरीवाल ने स्‍पष्‍ट किया है कि यमुना के पानी में जहर के संबंध में उनका पहले का वक्‍तव्‍य उसमें बढ़ते अमोनिया के स्‍तर के परिप्रेक्ष्‍य में था और इसका मतलब पर्यावरण से जुडे इस मुद्दे के अलावा कुछ और नहीं था।

 

निर्वाचन आयोग ने बताया कि उसने बहुत संक्षिप्‍त नोटिस पर श्री केजरीवाल का जवाब धैर्यपूर्वक सुना। इसने कहा है कि पूर्ण आयोग ने बिना किसी व्‍यक्तिगत दुर्भावना के अरविंद केजरीवाल के बयान की विस्‍तार से जांच पडताल कर उसके आधार पर निर्णय लेने का फैसला किया है।