उत्तरकाशी जिले में यमुना वैली के स्यानाचट्टी में भारी बारिश के बाद खड्ड में पानी और मलबा आने से यमुना नदी में अस्थायी झील बन गई है। संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के घरों और होटलों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि झील को सुरक्षित रूप से खोलने के लिए एनडीआरएफ की टीम साथ मौके पर पहुंच चुकी है। एसडीआरएफ, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि राहत और बचाव टीमें सभी जरूरी संसाधनों के साथ तैनात हैं और झील को जल्द ही सुरक्षित रूप से खोलने का प्रयास किया जा रहा है।