मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 7:45 अपराह्न

printer

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में रेजिडेंशियल ग्रुप हाउसिंग और इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के आवंटन के लिए नई स्कीम लेकर आया है

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में रेजिडेंशियल ग्रुप हाउसिंग और इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के आवंटन के लिए नई स्कीम लेकर आया है। यहां 19 रिहायशी ग्रुप हाउसिंग और 9 इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अंतर्गत रेजिडेंशियल स्कीम के तहत सेक्टर 18, सेक्टर 17 और सेक्टर 22 डी में प्लॉट प्राप्त कर बिल्डर्स रेजिडेंशियल टाउनशिप डेवलप कर सकेंगे।

 

वहीं, इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के तहत सेक्टर 17, सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 22 ई और सेक्टर डी में हॉस्पिटल, नर्सिंग होम समेत नर्सरी स्कूलों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से इन स्कीमों के लिए सितंबर में आवंटन प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही सितंबर में ही प्राधिकरण की ओर से 361 रेजिडेंशियल प्लॉट्स के आवंटन का ड्रॉ भी निकाला जाएगा।

 

दूसरी ओर, बैंक्वेट और मैरिज हॉल के लिए 3 प्लॉट्स के आवंटन के लिए ई-ऑक्शन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। योजना के अंतर्गत, 32 हजार 375 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर के हिसाब से 19 रेजिडेंशियल ग्रुप हाउसिंग स्कीम के तहत प्लॉट्स का आवंटन होगा