मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 27, 2025 8:14 अपराह्न

printer

यमुनानगर के लौहगढ़ में बन रहा स्मारक बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के साहस और बलिदान को अमर करेगा —केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

केंद्रीय विद्युत, आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के यमुनानगर जिले के लौहगढ़ में बनने वाला स्मारक न केवल बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के अदम्य साहस और बलिदान को अमर बनाएगा। यह स्‍मारक आने वाली पीढ़ियों के लिए सिख समुदाय की गौरवशाली विरासत को प्रदर्शित करने वाला केंद्र और भारतीय संस्कृति का केंद्र भी बनेगा। उन्होंने कहा कि यह न केवल हरियाणा के लोगों के लिए बल्कि देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए भी आस्था और प्रेरणा का केंद्र बनेगा।

 

केंद्रीय मंत्री बाबा बंदा सिंह बहादुर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर स्मारक और अत्याधुनिक संग्रहालय के निर्माण की आधारशिला रखी गई।

 

सरहिंद पर विजय के बाद बाबा बंदा सिंह बहादुर ने लौहगढ़ को अपनी राजधानी बनाया और सामंती व्यवस्था को समाप्त करके किसानों को राहत प्रदान की। बाबा बंदा सिंह ने अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ी और धर्म एवं न्याय के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।