यमन के हौसी गुट ने कहा है कि उसने इस्राइल के शहरों हाइफ़ा, नेगेव, ऐलात और बेयर शेवा को निशाना बनाकर चार ड्रोन हमले किए हैं। गुट के सैन्य प्रवक्ता द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
वक्तव्य में कहा गया है कि ये हमले इस्राइल द्वारा नरसंहार, भुखमरी और विस्थापन के ज़रिए फ़लिस्तीनी हितों को नुकसान पहुंचाने के जवाब में किए गए।
गुट के कथित हमलों के बारे में इस्राइल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।