अगस्त 13, 2025 11:33 पूर्वाह्न

printer

यमन के हौसी गुट ने कहा कि उसने इस्राइल के शहरों हाइफ़ा, नेगेव, ऐलात और बेयर शेवा को निशाना बनाकर चार ड्रोन हमले किए हैं

यमन के हौसी गुट ने कहा है कि उसने इस्राइल के शहरों हाइफ़ा, नेगेव, ऐलात और बेयर शेवा को निशाना बनाकर चार ड्रोन हमले किए हैं। गुट के सैन्य प्रवक्ता द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

 

वक्‍तव्‍य में कहा गया है कि ये हमले इस्राइल द्वारा नरसंहार, भुखमरी और विस्थापन के ज़रिए फ़लिस्तीनी हितों को नुकसान पहुंचाने के जवाब में किए गए।

 

गुट के कथित हमलों के बारे में इस्राइल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला