मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 17, 2025 7:34 पूर्वाह्न

printer

यमन के हौथी विद्रोहियों के संभावित जवाबी हमलों की बढ़ती चिंताओं के बीच इजराइली वायु सेना ने चौकसी बढ़ाई

यमन के हौथी विद्रोहियों के संभावित जवाबी हमलों की बढ़ती चिंताओं के बीच इजराइली वायु सेना ने चौकसी बढ़ा दी है। घातक अमरीकी हवाई हमलों के बाद यह कदम उठाया गया है और इससे  क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया है।

 

सैन्य सूत्रों ने पुष्टि की है कि मिस्र के शर्म अल-शेख में रात भर यमन से मिसाइल हमलो के बाद इजराइली रक्षा प्रणालियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इजराइली सैन्य खुफिया विभाग जांच कर रहा है कि मिसाइल इजराइली क्षेत्र पर दागी गई थी या अमरीकी प्रतिष्ठानों पर।

 

हमलों मे तेज़ी, राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा यमन में हौथी ठिकानों के खिलाफ “निर्णायक और मजबूत” अमरीकी हवाई हमलों के बाद आई है। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल काल में यमन में अमरीकी सैन्य कार्रवाई में महत्वपूर्ण वृद्धि के तहत हुए इन हमलों में कम से कम 31 लोग मारे गए और 101 घायल हुए हैं।

 

इजरायल-हमास संघर्ष की शुरुआत के बाद से, ईरान समर्थित हौथी आंदोलन ने फिलिस्तीनियों के साथ हाथ मिलाते हुए इजरायली की ओर लगभग 320 ड्रोन लॉन्च किए हैं। समूह ने अब “अमरीकी-ब्रिटिश आक्रामकता” के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है और इससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका बढ़ गई है।