जुलाई 28, 2025 3:20 अपराह्न

printer

यमन के हूती सशस्‍त्र गुट ने इजरायल से जुडे सभी विेदेशी जहाजों को निशाना बनाए जाने की घोषणा की है

यमन के हूती सशस्‍त्र गुट ने गन्‍तव्‍य चाहे कुछ भी हो इजरायल से जुडे सभी विेदेशी जहाजों को निशाना बनाए जाने की घोषणा की है। स्‍थानीय मीडिया के जरिये एक वक्‍तव्‍य में इस गुट के प्रवक्‍ता याहया सारिया ने चेतावनी दी है कि इजरायल के बंदरगाहों के साथ व्‍यापार के सिलसिले में जुडी कंपनियों के सभी जहाजों को जोखिम होगा, चाहे उनकी राष्‍ट्रीयता या स्‍थान कुछ भी हो।

इस गुट ने सभी कंपनियों को इजरायल के साथ व्‍यापार तत्‍काल रोकने और गाजा गतिरोध को समाप्‍त करने के लिए इजरायल पर दवाब बनाने का आहवान इन देशों से किया है। इस महीने की शुरूआत में हूती ने लाल सागर में दो जहाजों मैजिक सीज और एटरनिटी सी को डूबाने की जिम्‍मेदारी ली है। फलिस्‍तीन में गाजा के समर्थन में नवम्‍बर 2023 के बाद हूती इजरायल से संपर्क रखने वाले जहाजों को निशाना बनाता रहा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला