जनवरी 26, 2026 6:40 अपराह्न

printer

यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों पर हमलों की धमकी दी

यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों पर हमलों की धमकी दी है। यह धमकी अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्प द्वारा विमानवाहक पोत यू.एस.एस अब्राहम लिंकन और अन्य  मिसाइल विध्वंसक जहाजों को इस क्षेत्र की ओर बढ़ने का आदेश देने के बाद आई है।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि यह तैनाती “एहतियाती” तौर पर की गई है, ताकि यदि वे ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लेते हैं तो इसका इस्तेमाल किया जा सके।

इससे पहले, ट्रम्प ने ईरान द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को फांसी देने या हिरासत में लिए गए लोगों का सामूहिक नरसंहार करने पर सैन्य कार्रवाई की धमकी दी थी।