नवम्बर 9, 2025 11:05 पूर्वाह्न

printer

यमन के हूती गुट ने इस्राइल के लिए जासूसी करने के आरोप में अपने कई  नागरिकों को गिरफ़्तार किया

यमन के हूती गुट ने राजधानी सना में इस्राइल के लिए जासूसी करने के आरोप में अपने कई  नागरिकों को गिरफ़्तार किया है। हूतियों ने दावा किया कि गिरफ्तार नागरिक सऊदी अरब में एक संयुक्त ऑपरेशन रूम से इस्राइली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद के लिए काम कर रहे थे। इसमें कथित रूप से इस्राइल, अमरीका और सऊदी अरब की खुफिया एजेंसियां शामिल थीं।

 

गिरफ़्तार किए गए अधिकांश लोग विश्व खाद्य कार्यक्रम, विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष सहित संयुक्त राष्ट्र सहायता एजेंसियों के कर्मचारी हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंन्यामिन नेतन्याहू ने पिछले सप्ताह टेलीविजन पर भाषण में कहा था कि हूती इस्राइल के अस्तित्व के लिए खतरा हैं।

 

उन्होंने इस गुट को खत्‍म करने का संकल्‍प लिया था जिसके बाद से ही हूती ने सना में सुरक्षा उपायों को कड़ा कर दिया है तथा सामान्य लामबंदी की घोषणा की है।