मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 16, 2025 2:13 अपराह्न

printer

यमन की राजधानी सना में ईरान समर्थक हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर किए गए अमरीकी हमले में 24 लोग मारे गए

यमन में हौथी विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि राजधानी सना में अमरीका के हमलों से महिलाओं और बच्‍चों सहित मरने वालों की संख्‍या 31 हो गई है। मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनीस अल-असबाही ने बताया कि हमलों में एक सौ एक लोग घायल हुए हैं।

 

डॉनल्‍ड ट्रम्‍प के राष्‍ट्रपति पद संभालने के बाद अमरीका की पश्चिम एशिया में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। य‍े हमले लाल सागर में इस्राइल के जहाजों पर फिर से हमला शुरू करने के हौथी धमकियों के बाद हुए हैं।

   

 

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने हूती विद्रोहियों को हमले बंद करने या फिर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। इस बीच अमरीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बातचीत की।

 

श्री रूबियो ने रूस को हौथी विद्रोहियों के खिलाफ अमरीकी सैन्‍य अभियानों की जानकारी देते हुए कहा कि लालसागर में अमरीका के सैन्‍य और वाणिज्यिक जहाजों पर हौथी विद्रोहियों के जारी हमलों को कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।

 

अमरीका और रूस के विदेशमंत्रियों ने साउदी अरब में हाल की बैठकों की समीक्षा के लिए अगले प्रयासों की चर्चा की। दोनों देश आपस में बातचीत को फिर से शुरू करने की दिशा में काम करने पर सहमत हुए।

   

 

दूसरी ओर ईरान के विदेशमंत्री सैय्यद अब्‍बास अराघची ने अमरीका के हमलों की निंदा की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि अमरीकी सरकार को ईरान की विदेश नीति में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने अमरीका से यमन के लोगों की हत्‍याएं रोकने को कहा है।