मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2025 8:13 पूर्वाह्न

printer

यमन: इस्राइली हमलों पर हूती गुट की प्रतिक्रिया, कहा जल्द ही करेंगे जवाबी कार्रवाई

यमन के हूती गुट ने कहा है कि इस सप्ताह के शुरू में राजधानी सना पर हुए इस्राइल के हवाई हमलों में हूती समर्थित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी और कई अन्य मंत्री मारे गए। ये अधिकारी पिछले एक साल में सरकारी गतिविधियों की समीक्षा के लिए आयोजित एक कार्यशाला के दौरान मारे गए। हूतियों ने संकल्‍प लिया है कि सरकार काम करना जारी रखेगी और जल्द ही इस्राइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जाएगी।

 

रहावी की मौत की खबरों के बावजूद, हूती गुट ने वृहस्‍पतिवार के हमलों में किसी के हताहत होने से इनकार किया था। इस्राइल का यह हमला हूतियों के लिए एक बड़ा झटका है। हूतियों ने 2014 में सना पर कब्जा कर लिया था, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमनी सरकार को अदन में निर्वासित होना पड़ा था।

 

इस सप्ताह की शुरुआत में, इस्राइल ने सना के कई इलाकों पर हमले किए, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और 102 अन्य घायल हो गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला