छत्तीसगढ़ में रायपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने ‘निजात अभियान’ के तहत ड्रग्स की सप्लाई करने के आरोप में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवती भी शमिल हैं। ये लोग दिल्ली से ड्रग्स लेकर रायपुर आए थे और यहां सप्लाई कर रहे थे। खम्हारडीह पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक और युवती ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की।
इसके आधार पर दिल्ली के चार युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से छह हजार छह सौ मिलीग्राम कोकीन, इक्कीस सौ मिलीग्राम एम.डी.एम.ए. और एक कार भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार ये आरोपी शहर में होने वाली क्लब और पब की पार्टी में शामिल होकर ड्रग्स की सप्लाई करते थे।