भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह ने म्यूनिख में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आई.एस.एस.एफ.) विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफाइंग दौर में 588 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में जगह बना ली।रमिता और ईशा सिंह के बाद सरबजोत म्यूनिख विश्व कप में पदक राउंड तक पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हैं। वे दोनों अपने-अपने एयर राइफल और एयर पिस्टल स्पर्धा में छठे स्थान पर रहे।
महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में अंजुम मौदगिल 591 अंक, सिफ्त कौर समरा 588 अंक और आशी चौकसे 588 अंक के साथ आसानी से एलिमिनेशन राउंड में आगे बढ़ गईं।
पुरुषों की थ्री पोजीशन स्पर्धा में चैन सिंह, स्वप्निल कुसाले और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने भी अपना एलिमिनेशन राउंड जीत लिया। वे कल क्वालिफाईंग राउंड में भाग लेंगे। चीन चार स्वर्ण के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर और फ्रांस एक स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर है।