अप्रैल 7, 2025 8:51 अपराह्न

printer

म्यामां में भारत के राजदूत अभय ठाकुर ने राहत सहायता पर म्यामां के उप प्रधानमंत्री टिन आंग सान, मंत्री डॉ. सो विन और डॉ. कान जॉ और उप विदेश मंत्री यू ल्विन ऊ के साथ नेपीडॉ में चर्चा की

म्यामां में भारत के राजदूत अभय ठाकुर ने आज ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारत की ओर से दी जारी रही राहत सहायता पर म्यामां के उप प्रधानमंत्री टिन आंग सान, मंत्री डॉ. सो विन और डॉ. कान जॉ और उप विदेश मंत्री यू ल्विन ऊ के साथ नेपीडॉ में चर्चा की। उन्होंने प्यिन्माना में स्थानीय काली अम्मन मंदिर का भी दौरा किया और भारतीय समुदाय से मुलाकात की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला