मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 16, 2025 8:32 पूर्वाह्न

printer

म्यांमार: लोकतंत्र समर्थकों के नियंत्रण वाले गांव पर सेना के हवाई हमले में छह बच्चों सहित मारे गए 27 नागरिक

म्यांमार में, लोकतंत्र समर्थकों के नियंत्रण वाले एक गांव पर सेना के हवाई हमले में छह बच्चों सहित 27 नागरिक मारे गए हैं। मांडले पीपुल्स डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने कहा कि सिंगू टाउनशिप के लेट पैन हला गांव में कल हुए हवाई हमले में 30 लोग घायल भी हुए हैं।

   

मांडले पीपुल्स डिफेंस फोर्स, म्यांमार के मुख्य विपक्षी दल का समर्थक है। पिछले वर्ष जुलाई में इसने सिंगू शहर पर कब्जा कर लिया था।

   

सैन्य सरकार ने लोकतंत्र समर्थक सशस्त्र पीपुल्स डिफेंस फोर्स और जातीय अल्पसंख्यक गुरिल्ला गुटों के विरुद्ध हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इन गुटों की दशकों से अधिक लम्‍बे समय से स्वायत्तता के  लड़ाई जारी है।