मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 15, 2024 8:20 अपराह्न

printer

म्‍यांमार में सुरक्षा स्थिति में गिरावट, चिंता का विषय- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि म्‍यांमार में सुरक्षा स्थिति में गिरावट, चिंता का विषय बनी हुई है। नई दिल्ली में आज मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत चाहता है कि पड़ोसी देश म्‍यांमार में शांति और स्थिरता बनी रहे। इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए दिशा निर्देश जारी किया था जिसमें म्‍यांमार में बिगड़ती सुरक्षा स्थितियों के कारण वहां की यात्रा नहीं करने का आग्रह किया गया था।

एक प्रश्न के उत्तर में श्री जयसवाल ने कहा कि भारत वहां फंसे अपने लोगों को शीघ्र निकालने के लिए रूसी अधिकारियों पर दबाव डाल रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 20 लोगों ने भारत वापस आने के लिए मंत्रालय से संपर्क किया था जिनमें से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। श्री जयसवाल ने बताया कि उनके शवों की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है और इस सप्ताह के अंत तक पार्थिव शरीर भारत लाया जाएगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की इस्राइल यात्रा पर उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। श्री मोदी इस सिलसिले में कई अरब नेताओं के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की इस्राइल यात्रा रमजान के पवित्र महीने की