मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2025 1:43 अपराह्न

printer

म्यांमार के कार्यवाहक राष्ट्रपति यू मिन्ट स्वे का 74 वर्ष की आयु में निधन

म्‍यामां के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति यू मिन्‍ट स्‍वे का 74 वर्ष की आयु में पी डो में आज सुबह निधन हो गया। नेशनल डिफेंस एंड सिक्‍युरिटी काउंसिल ने कहा है कि उनका संस्‍कार राजकीय सम्‍मान के साथ किया जाएगा। यू मिन्‍ट स्‍वे पार्किसंस और मस्तिष्‍क संबंधी अन्‍य बीमारियों से पीडि़त थे। वे पिछले वर्ष जुलाई से चिकित्‍सा अवकाश पर थे। उनके स्‍थान पर वरिष्‍ठ जनरल मिन आंग हलेंग कामकाज देख रहे थे।

 

यू मिन्‍ट स्‍वे ने मार्च 2016 में म्‍यामां के उपराष्‍ट्रपति का पदभार संभाला था। राष्‍ट्रपति यू विन मिन्‍ट को नजरबंद किए जाने के बाद फरवरी 2021 में वे कार्यवाहक राष्‍ट्रपति बने। इसके बाद उन्‍होंने राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा की और राज्‍य की शक्तियां रक्षा सेवा के कमांडर इन चीफ मिन आंग हलेंग को सौंप दी।