म्यांमार की सेना ने पश्चिमी रखाइन राज्य में दो निजी आवासीय स्कूलों पर हवाई हमले किये। इन हमलों में 19 छात्रों के मारे जाने की खबर है। 20 से ज़्यादा छात्र घायल हुए हैं। अराकान सेना और राहत एजेंसियों के अनुसार, यह हमला कल देर रात हुआ। पीड़ितों की उम्र 15 से 21 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक सैन्य जुंटा विमान ने हाई स्कूल पर 500 पाउंड के दो बम गिराए। ये स्कूल अराकान सेना के दावे वाले इलाके में स्थित हैं, जो म्यांमा की सैन्य जुंटा के साथ संघर्ष में है। इन स्कूलों को भारी नुकसान पहुँचा। आस-पास के कई घर भी नष्ट हो गए।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष-यूनिसेफ ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे “क्रूर हमला” बताया।