म्यांमार में कैद नेता आंग-सान-सू-की को जेल से निकालकर घर में नजरबंद किया गया है। सैन्य सरकार ने बताया कि लू के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत असर को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इससे पहले म्यांमार में अत्यधिक गर्मी के कारण पूर्व राष्ट्रपति यू विन मिंट को भी जेल से निकालकर घर में नजरबंद किया गया था।
सैन्य प्रवक्ता ने कल संवाददाताओं को बताया कि 78 वर्षीय सू-की और 72 वर्षीय विन मिंट को लू से बचाने के लिए जेल से निकालकर घर पर ही नजरबंद किया गया है। सू-की 27 वर्ष और विन मिंट 8 वर्ष की कैद काट रहे हैं।