मौसम विभाग ने 7 सितंबर की सुबह तक के लिए छत्तीसगढ़ के 5 जिलों के लिए भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इनमें राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा जिले शामिल हैं। वहीं, प्रदेश में आगामी 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 द्रोणिका बीकानेर, रायपुर, कलिंगपटनम और उसके आसपास के क्षेत्रों में फैली हुई है। इसके असर से प्रदेश में कल 1 -2 स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।
News On AIR | सितम्बर 6, 2023 9:38 अपराह्न | Chhattisgarh | IMD
मौसम विभाग ने 7 सितंबर की सुबह तक 5 जिलों के लिए भारी बारिश होने का अलर्ट किया जारी
