मौसम विभाग ने 26 मई तक उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने इस अवधि के दौरान आंधी और गरज के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस बीच, प्रदेश में आज मौसम का मिला जुला असर देखने को मिला। राज्य के मैदानी हिस्सों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहे, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की भी ख़बर है। पिछले 24 घण्टे में राज्य में सबसे अधिक तापमान देहरादून में 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Site Admin | मई 24, 2024 6:43 अपराह्न
मौसम विभाग ने 26 मई तक उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की