मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 19, 2025 10:23 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने 19 से 25 मई तक महाराष्ट्र के लिए मौसम संबंधी चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने 19 से 25 मई तक महाराष्ट्र के लिए मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है। 22 मई से कर्नाटक तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूरे महाराष्ट्र का मौसम प्रभावित रहेगा, जिससे अगले सप्ताह बारिश में वृद्धि हो सकती है।

 

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों सांगली, परभणी और जलगांव जिलों में कल गरज के साथ तेज बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने बताया है कि यह स्थिति कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्रों में 20 मई तक जारी रहेगी। इन क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश, बिजली और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।

 

विभाग ने इस अवधि के दौरान 19 और 20 मई को मछुआरों को समुद्र और दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा तट पर ना जाने की चेतावनी जारी की है। इन जोखिमों के मद्देनजर, विभाग ने स्‍थानीय लोगों और यात्रियों से नवीनतम मौसम संबंधी दिशा निर्दशों का पालन करने की सलाह दी है।