मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में सोमवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। वहीं, एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने, आकाशीय बिजली गिरने और उत्तर छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी झारखंड और उसके आसपास एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है। वहीं, एक द्रोणिका पश्चिम असम से उत्तर ओडिशा तक विस्तारित है। इसके असर से प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।
Site Admin | जून 30, 2024 10:19 अपराह्न
मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई
