मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2024 7:52 पूर्वाह्न

printer

 मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने कल तक सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भी हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि आज उत्तर और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है, और अगले 24 घंटों के दौरान इसके दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तटों के करीब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है। पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर, गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के तटों पर कल तक मछुआरों को न जाने की सलाह दी गई है। दिल्ली और उसके आसपास के कई हिस्सों में रात भर मध्यम से भारी बारिश हुई। वर्षा से कई क्षेत्रों में जलभराव के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है।