मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 5:42 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई

उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने कल चमोली और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वर्षा का यह दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहने का अनुमान है।
इस बीच, राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और पर्वतीय भूस्खलन के कारण पहाड़ी इलाकों में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सौ से अधिक सड़कें बंद हैं। साथ ही राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गई है।