मौसम विभाग ने राजधानी रांची समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अगले पांच दिनों तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। इधर, राज्य के चौदह जिलों में आज अधिकतम तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। इसमें सबसे ज्यादा चौवालीस डिग्री सेल्सियस पारा पलामू का रहा, जबकि गढ़वा में तैंतालीस दशमलव नौ, गोड्डा में बयालीस दशमलव नौ, देवघर में बयालीस दशमलव आठ, सरायकेला में बयालीस दशमलव एक, जामताड़ा और रामगढ़ जिले में इकतालीस दशमलव आठ ड़िग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम विभाग ने राज्य में मॉनसून के पन्द्रह जून के आसपास प्रवेश करने का पुर्वानुमान जारी किया है।
Site Admin | जून 8, 2024 7:41 अपराह्न
मौसम विभाग ने राजधानी रांची समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अगले 5 दिनों तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया
