मौसम विभाग ने राजधानी रांची समेत राज्य भर में नौ फरवरी के बाद ठंड की वापसी की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार आठ फरवरी के बाद न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है।
विभाग का अनुमान है कि 8 और 9 फरवरी को रांची समेत पूरे राज्य में हल्के बादल छाये रहेंगे। इसके बाद बादल छंटते ही सर्द हवा के कारण एक बार फिर ठंड में इजाफा होगा।