मौसम विभाग ने राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में आज से अगले पांच दिनों तक आंधी के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है । सोलह से 20 जून तक कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान घने बादल भी छाए रहेंगे। सत्रह और 18 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
तेज हवा के साथ कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य में उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी