मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2024 8:01 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने मानसून को लेकर पूर्वानुमान जारी किया

प्रदेश में भीषण गर्मी से परेशान नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। इस बार मध्यप्रदेश में मानसून तय समय पर पहुंचने के आसार है। भारत मौसम विभाग ने कल देर रात मानसून को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इस बार दक्षिण पश्चिम मानसून तय समय पर यानी 20 जून या उसके आसपास भोपाल पहुंच सकता है। इससे 2 दिन पहले इसके मध्यप्रदेश में दाखिल होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के भोपाल, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभागों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इनमें 104 से 106 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। जबलपुर, सागर, रीवा व शहडोल संभाग में कम बारिश हो सकती है। प्रदेश में बारिश 100 प्रतिषत होने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग आज से 4-5 दिन प्रदेश में एक बार फिर गर्मी में बढ़ोतरी होने के संकेत दिए 18 मई से इसकी हीटवेव की तीव्रता और बढ़ जाएगी।