अगस्त 21, 2025 8:00 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने महाराष्‍ट्र में बेहतर मौसम का अनुमान लगाया

मौसम विभाग ने महाराष्‍ट्र में एक हफ्ते की मूसलाधार बारिश के बाद बेहतर मौसम का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने मुंबई और ठाणे, पालघर, रायगढ़ तथा रत्‍नागिरी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पुणे के घाट वाले क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट और नासिक तथा सतारा के घाट क्षेत्रों में येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। खबरों के अनुसार व्‍यापक बारिश के कारण आठ लाख हेक्‍टेयर कृषि भूमि में फसलों को नुकसान पहुंचा है।