दिसम्बर 6, 2024 1:42 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई 

मौसम विभाग ने आठ दिसम्बर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्‍तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की आशंका व्‍यक्‍त की है। आकाशवाणी से बातचीत में मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि इस विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत में तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

 

सुश्री सेन ने कहा कि उत्तर भारत में तापमान में 10 दिसंबर से तेजी से गिरावट आने और कोहरा बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली चमकने की आशंका व्‍यक्‍त की है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला