मौसम विभाग ने कल मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत लहर की ऑरेंज चेतावनी जारी की है। कल छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना और उत्तर-पश्चिम भारत में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।
विभाग ने अगले दो दिनों तक आंध्र प्रदेश, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की है। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. के. जेनामणि ने बताया कि तटीय तमिलनाडु में कल तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।