मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान समेत उत्तरी राज्यों में आज मध्यम से भीषण शीत लहर की स्थिति का अनुमान व्यक्त किया है। इन क्षेत्रों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान शीत लहर की संभावना है। विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों के दौरान रात और सुबह के समय सिक्किम, असम और मेघालय समेत देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है।
मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज सुबह और रात के समय धुंध और हल्के से मध्यम कोहरे के साथ शीत लहर की संभावना है।