मौसम विभाग के अनुसार आज से प्रदेश में मानसून सीजन का अंतिम दिन है। इस बीच प्रदेश के कई हिस्सों में कल भी बारिश जारी रही। भोपाल में देर शाम तेज बारिश हुई वहीं सीहोर इंदौर जिले में भी पानी बरसा। आगरमालवा जिले में पिछले दिनों से हो रही बारिश के चलते कल कुंडलिया डैम के दो गेट खोले गए हैं।
रतलाम शहर में कल तीन घंटे तेज बारिश हई इससे निचले इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने आज के लिए बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही अन्य जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश होगी। इस बीच राजगढ़ जिले में 3-4 दिनों से हो रही वर्षा के कारण खेतों में उगी व कटी हुई फसल विशेष रूप से सोयाबीन प्रभावित हुई है।
प्रदेश के राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने कल ग्राम जेपला और सिल्लपटी में कृषि एवं राजस्व अधिकारीयों के साथ खराब हुई सोयाबीन फसल का निरीक्षण कर अधिकारियों को क्षतिपूर्ति हेतु फसल की बीमा राशि अनुबंधित कंपनियों को सर्वे करवाकर जारी करने के लिए कहा।