मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 8:51 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने भीषण चक्रवाती तूफान दाना के प्रभाव के चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अत्‍याधिक तेज बारिश का रेड अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने भीषण चक्रवाती तूफान दाना के प्रभाव के चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अत्‍याधिक तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज ओडिशा के बालेश्वर, मयूरभंज, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, केउंझर, जाजपुर, कटक, ढेंकनाल, खोरदा और पुरी जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कई स्थानों पर तेज बारिश होने की आशंका जताई है।

 

पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों के दक्षिण और उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, हावड़ा, हुगली, कोलकाता और बांकुरा जिलों में भी कई स्थानों पर भी अत्‍याधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि भीषण चक्रवाती तूफान के उत्तर ओडिशा से होते हुए पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और दोपहर तक चक्रवाती तूफान के कमजोर होने की संभावना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला