मौसम विभाग ने आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, अररिया और औरंगाबाद जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार शेष स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि अगले सात दिनों तक राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है।
इधर, पिछले चौबीस घंटों के दौरान सहरसा के पत्तरघट में सबसे अधिक एक सौ ग्यारह दशमलव छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।