मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 27, 2024 6:29 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया

राजधानी देहरादून समेत राज्य के अन्य हिस्सों में दोपहर बाद से हल्की बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते मौसम सर्द हो गया है।

मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे के लिए प्रदेश के 2 हजार 5 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 27 और 28 दिसंबर को राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अनुमान है।

मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सतर्कता के साथ आवाजाही करने का आग्रह किया है। साथ ही लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है।