मौसम विभाग ने बिहार के कई इलाकों में अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में पटना में मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि आज के लिए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तर पूर्व से लेकर पश्चिम बिहार तक तेज हवाओं और बिजली चमकने के साथ वर्षा हो सकती है।
श्री कुमार ने बताया कि अप्रैल से जून के दौरान प्री-मानसून सीजन में तेज बारिश हो सकती है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने को कहा। पिछले 72 घंटों में राज्य में बिजली गिरने और बारिश से संबंधित घटनाओं में 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।