मौसम विभाग ने आज बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा देहरादून, रुद्रप्रयाग, और नैनीताल जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश संभावना जताई है। इस बीच, प्रदेश के विभिन्न जिलों में रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। बागेश्वर जिले में लगातार हो रही है बारिश से पिंडारी मोटर मार्ग पर पहाड़ी से मलबा आने से सड़क हुई बंद हो गई है।
वहीं, जिला प्रशासन सड़क खोलने में जुटा है। चमोली जिले में बारिश के चलते नन्दप्रयाग-नन्दानगर मार्ग, मलबा आने से बाधित हो गया है। प्रशासन द्वारा मार्ग से मलबा हटाया जा रहा है।